1 / 7टीवी के सुपरहिट शो का चेहरा रह चुकी एक्ट्रेस अंजुम फारूकी मां बनी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 2 / 7एक्ट्रेस अंजुम फारूकी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 3 / 7टीवी के पॉपुलर शो 'बालिका वधू' में उन्होंने गौरी का किरदार निभाया था। (फोटो: इंस्टाग्राम) 4 / 7हाल ही में उन्होंने बेटी की क्यूट फोटो फैंस के साथ शेयर की है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 5 / 7ऐक्ट्रेस अंजुम फारूकी ने बताया की बेटी का जन्म 28 अगस्त को हुआ था। (फोटो: इंस्टाग्राम) 6 / 7शादी के बाद एक्ट्रेस अंजुम फारूकी ने एक्टिंग छोड़ दी थी। (फोटो: इंस्टाग्राम) 7 / 7साल 2013 में एक्ट्रेस अंजुम फारूकी ने साकिब सईद से शादी कर ली थी। (फोटो: इंस्टाग्राम)