Mesh Rashifal 2024: मेष राशिवालों को नए साल में मिलेगा भाग्य साथ, जानिए नए साल में क्या कुछ है आपके लिए

By बृजेश परमार | Published: December 25, 2023 09:03 PM2023-12-25T21:03:54+5:302023-12-25T21:03:54+5:30

Next

मेष राशिफल 2024, (ज्योतिषाचार्य पं.जगदीश प्रसाद शर्मा, उज्जैन) - इस वर्ष देवगुरु बृहस्पति लग्न में गोचर करेंगे जिनकी दृष्टि पंचम विद्या, बुद्धि, संतान भाव पर रहेगी। इस भाव के कारक स्वयं देव गुरु बृहस्पति ही हैं, जिनके प्रभाव से इस वर्ष संतान प्राप्ति की पूर्ण योग हैं, साथ ही संतान की अच्छी उन्नति भी होगी। शनि एकादशी भाव में रहेंगे जो अच्छे लाभ देंगे। राहु का गोचर द्वादश भाव में होने से अचानक ही रोग व्याधि, बड़े लाभ या हानि भी देंगे। षष्ठ रोग ऋण भाव में केतु सेहत और संगत में परिर्वतन करते हैं। ऋण लेन-देन में सावधानी बरतें। व्यवसाय- नौकरी और व्यापार दोनों में इस वर्ष अच्छी उन्नति होगी। यश, लाभ, सम्मान प्रमोशन, प्रतिष्ठा के साथ नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे। अप्रैल से सितंबर के बीच नया व्यापार व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। परीक्षा प्रतियोगिता में परिश्रम से श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त होगी। प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा, साथ ही वर्ष भर इच्छित परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

व्यवसाय- नौकरी और व्यापार दोनों में इस वर्ष अच्छी उन्नति होगी। यश, लाभ, सम्मान प्रमोशन, प्रतिष्ठा के साथ नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे। अप्रैल से सितंबर के बीच नया व्यापार व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। परीक्षा प्रतियोगिता में परिश्रम से श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त होगी। प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा, साथ ही वर्ष भर इच्छित परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

आर्थिक पक्ष- इस वर्ष भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक रूप से संपन्नता बढ़ने के साथ ही बड़े लाभ प्राप्त होंगे। जमा पूंजी में वृद्धि होगी। नए निवेश सुविचार कर करें, अगस्त से दिसंबर के मध्य अन्य स्रोतों से धन आगमन होगा। भूमि भवन, वाहन क्रय करेंगे।

स्वास्थ्य- व्यक्तिगत स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा। जनवरी से जून तक रोग विकार उदर रोग, हड्डी जोड़ों में तकलीफ, ब्लड प्रेशर, शुगर की आशंका है। जुलाई के बाद स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। वर्ष भर संतुलित आहार विहार, व्यायाम योग प्राणायाम रोग नियंत्रण में रखेंगे।

पारिवारिक स्थिति- इस वर्ष परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। परिवार में आपस में स्नेह प्रेम, में बढ़ोतरी होगी। माता-पिता पक्ष से लाभ होगा। संतान की उन्नति होगी। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर, सहयोगात्मक रहेंगे। जून के बाद परिजन के आपस में असंतोष वैचारिक मतभेद रहेंगे। सामंजस्य बनाए रखें।

धार्मिक उपाय- भगवान गणपति और सूर्य देव की उपासना करें। राशि रत्न मूंगा सवा सात रत्ती से ऊपर मोती के साथ धारण करें। शुभ रत्न- मूंगा, ब्लड स्टोन (कारेंलियन)। शुभ रंग- लाल। शुभ दिन- मंगलवार। शुभ अंक- 9, जिन अंकों का जोड़ जैसे 9, 18, 36, 45, 54, 63। राशि स्वामी मंगल को प्रसन्न करें।