Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन करें ये महाउपाय, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न
By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: February 4, 2022 15:29 IST2022-02-04T15:14:52+5:302022-02-04T15:29:28+5:30

बसंत पंचमी पर्व 5 फरवरी, शनिवार को है। बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती कमल पर विराजमान होकर हाथ में वीणा लेकर और पुस्तक धारण करके प्रकट हुई थीं, यही कारण है कि बसंत पंचमी के दिन वीणा वादिनी की आराधना होती है। मां को इस दिन पीले रंग के वस्त्र, पीले पुष्प, गुलाल, अक्षत, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित किए जाते हैं। बसंत पंचमी के दिन मां को प्रसन्न करने के लिए सरस्वती वंदना और सरस्वती मंत्रों का जाप अवश्य करें। आइए जानें।

मां सरस्वती की आराधना के समय सरस्वती वंदना का पाठ जरूर करना चाहिए।

जिन भक्तों पर मां शारदे कृपा बरसाती हैं उन्हें कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में बेशुमार सफलता मिलती है।

मां सरस्वती की वंदना का महत्व प्राचीन काल से ही भारतीय समाज में रहा है। यही कारण है कि उनकी वंदना के ज्यादातर स्लोक संस्कृत में हैं।

बसंत पंचमी के दिन मां को जल्दी प्रसन्न करने के लिए सरस्वती वंदना और सरस्वती मंत्रों का जाप अवश्य करें।

















