Pics: इन टिप्स को करें कबूल, अपने एक्स यूं जाएंगे भूल
By ललित कुमार | Updated: May 28, 2018 11:16 IST2018-05-28T11:16:08+5:302018-05-28T11:16:08+5:30

अपने एक्स की यादों को दिल से दूर करने के लिए उसे फोन पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया, वीडियो कॉल, ई-मेल हर जगह से ब्लाक करें।

बता दें हर जगह से ब्लाक करने के बाद कभी भी उसकी प्रोफाइल में ताक झांक करना बंद कर दें।

अपने फोन बुक में से उसका ही बल्कि उससे जुड़े दोस्तों का नंबर भी डिलीट कर दें, इससे भूलने में आसानी होगी।

साथ में क्लिक की गई सभी पुरानीं तस्वीरों संभाल कर रखने की जगह उन्हें उसी वक़्त डिलीट कर दें, वरना तकलीफ आपको ही होगी।

एक्स की यादों को दिल से निकालने के लिए अपने दोस्तों से मेलजोल बढ़ाएं।

कभी भी नशे में अपने एक्स को भूलकर भी कॉल या मेसेज न करें।

















