Pics: रिलेशनशिप में सच से ज्यादा काम के साबित होते हैं ये 5 झूठ

By ललित कुमार | Updated: May 24, 2018 16:18 IST2018-05-24T16:18:07+5:302018-05-24T16:18:07+5:30

Next

किसी भी रिलेशनशिप में रहने के लिए एक दुसरे पर विश्वास करना बेहद जरुरी है, इसलिए पार्टनर की काबिलियत पर पूरा भरोसा रखें।

हर मर्द अपने पार्टनर से यह सुनना पसंद करता है कि उनका साथी शारिरिक रूप से उनसे बेहद संतुष्ट है।

जब कभी आपका पार्टनर आपके लिए खाना बनाए तो उसमें कमी ढूंढने की जगह उसकी मेहनत की तारीफ करें।

अगर आपको भी अपने पार्टनर की शॉपिंग पसंद नहीं आती तो ऐसे में मुहं न बनाए, मुस्कुराते हुए उसकी तारीफ करें।

जब भी आपकी गलती और उससे आप खुद ही कबूल कर लेंगे तो इससे आपके बीच रिश्ता मजबूत ही होगा।