वाराणसी में फ्लाईओवर गिरने से 12 लोगों की मौत, अफरा-तफरी का माहौल, देखें घटनास्थल की पूरी तस्वीरें
By धीरज पाल | Updated: May 15, 2018 19:09 IST2018-05-15T19:07:31+5:302018-05-15T19:09:19+5:30

वाराणसी में मंगलवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा कैंट रेलवे स्टेशन के पास गिर गया है।

इसके कारण वहां के मजदूरों के बीच अफरातफरी मच गई।

इस दुर्घटना में 50 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है, वहीं इसमें 12 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है।

हालांकि अभी मौत की खबर के लिए कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

घटना की खबर मिलते ही अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइओवर पिछले एक साल से बनाया जा रहा था।

मलबे के नीचे एक सिटी बस और कई कारें दबी होने की भी खबर है।

इस घटना पर दुःख जताते हुए सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है।

उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

















