रायबरेली ट्रेन हादसे की तस्वीरेंः यात्री सो रहे थे, एक धमाके जैसी आवाज आई और मच गई चीख-पुकार

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: October 10, 2018 11:26 IST2018-10-10T11:26:51+5:302018-10-10T11:26:51+5:30

Next

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार (10 अक्टूबर) एक बड़ा रेल हादसा हो गया। इसके नौ कोच हादसाग्रस्त हो गए हैं।

रायबरेली के हरचंदरपुर के पास न्यू फरक्का एक्प्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। इसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 21 लोग घायल हो गए हैं।

ट्रेन मालदा से नई दिल्ली आ रही थी। हादसाग्रस्त ट्रेन के सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेज दिया गया है।

उत्तरी रेलवे के डीआरएम ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने से रेलवे ट्रैक को खासा नुकसान हुआ है। जबकि हादसाग्रस्त ट्रेन अभी भी ट्रैक पर ही पड़ी है।

ट्रैक पर फिर से यात्रा की बहाली में 24 से 36 घंटे लगेंगे। ऐसे में इस रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6ः05 बजे रायबरेली के हरचंदरपुर में 50 मीटर तक न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत करीब नौ बोगियां पटरी से नीचे चले गए। रेलमंत्री पियूष गोयल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।