1 / 8अंतर्राष्ट्रीय लेखक सलमान रूश्दी के साथ अपनी लाइफ को लेकर पद्म लक्ष्मी हमेशा चर्चा में रहीं।2 / 8लेकिन इन दिनों पद्मा अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं, जी हाँ हाल ही में पद्मा ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया है, इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को बिकिनी तस्वीर शेयर का गिफ्ट दिया।3 / 8अमेरिकी मॉडल और टीवी-फिल्म कलाकार पद्मा अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।4 / 8सलमान रूश्दी से तलाक के बाद पद्मा ने सेक्स लाइफ को कई हैरान करने वाले खुलासे किए।5 / 8उनका कहना था कि जब पद्मा सेक्स को लेकर सलमान को मना कर देती थीं, तो उन्हें काफी बुरा लगता था।6 / 8लक्ष्मी और रूश्दी की मुलाकात साल 1999 में न्यूयॉर्क में किसी पार्टी में हुई थी।7 / 8इसके के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और बाद दोनों ने एक दुसरे से तलाक ले लिया।8 / 8बता दें जब पद्मा की सलमान से शादी हुई थी तब उनकी उनकी उम्र 28 वर्ष थी और सलमान उस समत 51 वर्ष के थे।