'गंदी बात 3' एक्ट्रेस शीवा राणा ने इंस्टा पर फिर शेयर की हॉट तस्वीर, आप भी देखें

By ललित कुमार | Published: August 18, 2019 01:14 PM2019-08-18T13:14:01+5:302019-08-18T13:14:01+5:30

Next

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शीवा राणा एक बार सोशल मीडिया पर अपनी बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर कर चर्चा में हैं।

ब्लैक टॉप के साथ अपनी इन अदाओं का जलवा दिखाते हुए शीवा काफी खूबसूरत लग रही हैं।

शीवा हाल ही में एकता कपूर की वेब सीरीज 'गंदी बात 3' में नजर आईं थी।

शीवा के साथ इस वेब सीरीज में उनके अपोजिट ललित बिस्ट दिखाई दिए थे।

शीवा और ललित का बोल्ड वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हुए था, जिसमे शीवा काफी हॉट सीन्स देते हुए नजर आईं।

शीवा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

आए दिन शीवा फैंस के बीच अपनी बोल्ड और हॉट पिक्स का तड़का लगाती रहती हैं।

शीवा को इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं।

शीवा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म 'पुरानी कबर' से की थी।