टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर साझा की दिलकश Pics

By ललित कुमार | Published: August 21, 2019 11:02 AM2019-08-21T11:02:54+5:302019-08-21T11:02:54+5:30

Next

टीवी से लेकर बॉलीवुड का तक का सफर तय कर चुकी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर स्विमिंग पूल अपनी कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं।

इन सभी पिक्स में पूजा एक बार फिर अपने अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती दिख रही हैं।

पूजा इन दिनों किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कहानी हमारे महाभारत की' से की थी।

इसके बाद पूजा 'कहानी घर घर की', 'सपना बाबुल का.. बिदाई', 'तुझ संग प्रीत लागू सजना', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कुबूल है' और 'देव' जैसे कई धारावाहिकों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

लेकिन पूजा को सही पहचान टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' से मिली थी, इस सीरियल में पूजा ने पार्वती का किरदार निभाया था।

पूजा ने साल 2011 में तेलुगु फिल्म 'Veedu Theda' से साउथ सिनेमा में कदम रखा था।

इसके बाद पूजा पहली बार बॉलीवुड फिल्म 'राजधानी एक्सप्रेस' में दिखाई दीं।

पूजा आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म '3 देव' में नजर आईं थी।