Miss Universe 2019: साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi ने जीता मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब, देखें कॉम्पिटिशन की ये शानदार तस्वीरे
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 9, 2019 16:39 IST2019-12-09T16:39:07+5:302019-12-09T16:39:07+5:30

68वें मिस यूनिवर्स समारोह साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ने सबको हराकर विश्व सुंदरी का ताज अपने नाम किया।

68वां मिस यूनिवर्स समारोह अमेरिका के अटलांटा में रविवार को हुआ था।

इस कॉम्पिटिशन में दुनियाभर की खूबसूरत महिलाओं ने हिस्सा लिया था।

इस कॉम्पिटिशन में 90 सुंदरियों के बीच मुकाबला हुआ।

मिस यूनिवर्स 2019 के मुकाबले में सेमीफाइनल में 20 सुंदरियां थीं।

साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने इन सबको हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया।

टॉप 10 में जगह बनाने वाली सुंदरियों में साउथ अफ्रीका, थाईलैंड, कोलंबिया, फ्रांस, पेरू, पुएर्टो रीको, यूनाइटेड स्टेट्स, आइसलैंड, इंडोनेशिया और मैक्सिको की सुंदिरयां शामिल थीं।

मिस यूनिवर्स 2019 कॉम्पिटिशन में दूसरे स्थान पर पुएर्टो रीको की मैडिसन एंडरसन (Madison Anderson) रहीं

तीसरे स्थान पर मोक्सिको की सोफिया अरागोन ने अपनी जगह बनाई।

मिस यूनिवर्स 2019 के मुकाबले में सेमीफाइनल में भारत की वर्तिका सिंह भी शामिल थीं।

















