Mowgli Trailer Pics: मोगली करेगा बड़े पर्दे पर वापसी, 'द जंगल बुक' ने बनाया था कमाई का रिकॉर्ड
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 24, 2018 13:16 IST2018-05-24T13:16:43+5:302018-05-24T13:16:43+5:30

Mowgli (film)

Mowgli (film)

Mowgli (film)

Mowgli (film)

Mowgli (film)

इस फिल्म की कहानी में थोडा बदलाव किया गया है, फिल्म में मोगली इंसानों से लड़ता हुआ नजर आएगा।

इस ट्रेलर में विजुअल्स और एनिमेशन का दमदार डोज देखने को मिल रहा है।

अब बात करें 'द जंगल बुक' की तो यह फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई थी।

'द जंगल बुक' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 966 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

इस फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिन के भीतर 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

'मोगली' और 'द जंगल बुक' दोनों फिल्मों की कहानी एक दुसरे हटके हैं।

'द जंगल बुक' की कमाई को देखने के बाद इस फिल्म से दर्शकों को काफी उमीदें हैं।

मोगली 19 अक्टूबर 2018 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का 3डी संस्करण भी जारी होगा।

















