1 / 12बच्चों की लम्बाई ना बढ़ने की वजह से माता-पिता परेशान रहते हैं, बच्चे की बढ़ाने के लिए प्याज़ और गुड़ का रोजाना सेवन करायें।2 / 12कमर दर्द में सरसों का तेल लाभदायक है। तीन-चार कलियाँ सरसों के तेल में गर्म कर लें, ठंडा होने पर इस तेल से रोजाना कमर की मालिश करें।3 / 1230 ग्राम काजू पीसकर उसे एक गिलास पानी में मिलाकर काजू का दूध बना ले। रोजाना एक गिलास दूध का सेवन करें। इससे दुबलापन जल्द ही दूर हो जाएगा।4 / 12बढ़ते वजन से परेशान लोगों को कच्चा पपीता खाना चाहिए। पके हुए पपीते के मुकाबले इसमें ज्यादा सक्रिय एंजाइम होते हैं जो फैट को कम करने में सहायक हैं। 5 / 12सर दर्द से तुरंत रहत पाने के लिए लौंग के पाउडर में नमक मिलाकर पेस्ट बनायें और दूध के साथ पियें। कुछ मिनटों में सर दर्द कम हो जाएगा।6 / 12मांसपेशियों की कमजोरी दूर करने के लिए ठंडे पानी में थोडा सा नमक मिला कर पूरे शरीर पर इससे मालिश करें। इससे मांसपेशियों मजबूत होती हैं।7 / 12मसूड़ों की बीमारियों में भी नीम फायदेमंद होता है। यह मसूड़ों की सुजन को खत्म करता है। इसके अलावा मुह से आने वाली बास को भी मारता है। नीम के पत्तों का रस मसूड़ों पर रगड़ने से फायदा मिलता है। 8 / 12तुलसी के पत्तों को गर्म पानी में उबल लें और फिर इस पानी को पियें। ऐसा करने से शरीर के रोगप्रतिरोधक छमता बेहतर होती है। इसे दिन में चार बार पी सकते हैं।9 / 12एक गिलास पानी में नींबू का रस निचोड़ दें और इसी पानी में खीरे के पतले पतले टुकड़े काटकर दाल दें। इसके बाद इन टुकड़ों को घमोरीयों वाली जगह पर लगाएं, ऐसा करने से घमोरीयाँ ठीक होने लगेंगी।10 / 12अनार खाने से शरीर में शक्ति और विशेष प्रकार की उर्जा मिलती है। इसके पेड़ की पत्तियों व छाल का उपयोग भी औषधि के रूप में किया जाता है।11 / 12मुंह के छालों को दूर करने के लिए एक चम्मच खाने का सोडा लेकर थोडा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को दिन में दो तीन बार चालों पर लगा लें, छाले ठीक हो जाएंगे।12 / 12थाइराइड को नियंत्रित करने के लिए लौकी एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है, सुबह खली पेट लौकी का रस पीने से थाइराइड खत्म करने में मदद मिलती है।