Covid-19 Update: देश में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2023 04:13 PM2023-09-02T16:13:53+5:302023-09-02T16:15:40+5:30

Next

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नये मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 492 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर शनिवार को अद्यतन किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

वेबसाइट पर सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले महीने हुई 93 मौतों और 891 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के मामलों का मिलान करने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,32,023 हो गई है। मंत्रालय ने कहा,''राज्य के आग्रह पर मृतकों और स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौटे मरीजों की संख्या का मिलान किया गया।''

वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार,‘‘बीते 24 घंटों में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है।’’ देश में, कोविड के अबतक कुल 4.49 करोड़ मामले सामने आये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस कोविड-19 से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,64,751 हो गयी है और संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

महामारी से होने वाली मृत्यु की दर 1.18 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 रोधी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड रोधी टीके की अब तक 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।