Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में 66.95 प्रतिशत मतदान, निर्वाचन आयोग ने कहा-45.1 करोड़ लोगों ने वोट डाला, देखें फेज दर फेज आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2024 04:33 PM2024-05-16T16:33:12+5:302024-05-16T16:36:36+5:30

Lok Sabha Elections 2024: करीब 97 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 45.1 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

Lok Sabha Elections 2024 polls chunav 66-95 percent first four phases Election Commission said 45-1 crore people voted see phase by phase figures | Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में 66.95 प्रतिशत मतदान, निर्वाचन आयोग ने कहा-45.1 करोड़ लोगों ने वोट डाला, देखें फेज दर फेज आंकड़े

Lok Sabha Elections 2024

HighlightsLok Sabha Elections 2024: आने वाले चरणों में मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलें। Lok Sabha Elections 2024: 13 मई को हुए चौथे चरण में अद्यतन मतदान 69.16 प्रतिशत था।Lok Sabha Elections 2024: 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अंक अधिक है।

Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में कुल मतदान 66.95 प्रतिशत दर्ज किया गया। उसका यह भी कहना है कि करीब 97 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 45.1 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। आयोग ने बयान में मतदाताओं का आह्वान किया कि वे आने वाले चरणों में मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलें। उसके अनुसार, 13 मई को हुए चौथे चरण में अद्यतन मतदान 69.16 प्रतिशत था, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अंक अधिक है।

लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए अद्यतन मतदान का आंकड़ा 65.68 प्रतिशत रहा। 2019 के आम चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। गत, 26 अप्रैल को हुए चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने कहा कि संसदीय चुनाव के शेष तीन चरणों में मतदाताओं को सूचित करने, प्रेरित करने और सुविधा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को कदम उठाने के लिए कहा गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘‘आयोग का दृढ़ विश्वास है कि साझेदारी और सहयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आवश्यक स्तंभ हैं। यह देखना वाकई सुखद है कि आयोग के अनुरोध पर विभिन्न संस्थान, प्रभावशाली व्यक्ति और मशहूर हस्तियां स्वत: उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं।’’

लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 379 सीटों पर मतदान हुआ है। कुमार का कहना ​​है कि उच्च मतदान प्रतिशत, भारतीय मतदाताओं की ओर से दुनिया को भारतीय लोकतंत्र की ताकत के बारे में एक संदेश होगा। उन्होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 polls chunav 66-95 percent first four phases Election Commission said 45.1 crore people voted see phase by phase figures


Web Title: Lok Sabha Elections 2024 polls chunav 66-95 percent first four phases Election Commission said 45-1 crore people voted see phase by phase figures