देखें हैदराबाद रेप-एनकाउंटर की जगह की तस्वीरें, चारों आरोपी यहां हुए थे ढेर, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Updated: December 6, 2019 16:01 IST2019-12-06T15:59:33+5:302019-12-06T16:01:19+5:30

Next

हैदराबाद रेप-हत्याकांड मामले में के सभी चार आरोपी एनकाउंटर मारे गए।

साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य आरोपी के हाथ से हथियार मिला।

पुलिस कहना है कि आरोपियों ने पुलिस पर मौके पर पड़े पत्थर और डंडे से भी हमला किया था।

मुठभेड़ में दो पुलिसवाले अरविंद गौड़ और वेंकटेश्वर घायल हुए।

पुलिसवालों को गोली नहीं लगी, उन्हें सिर पर चोट लगी।

दो पुलिसवालों से आरोपियों ने हथियार छीने थे।

आरोपियों को चार तारीख को हिरासत में लिया गया था।

एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।