कुंभ 2019ः तस्वीरों में देखिए योगी सरकार की 'एक जनपद एक उत्पाद' प्रदर्शनी का पूरा हाल
By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 16, 2019 06:09 IST2019-02-16T06:09:49+5:302019-02-16T06:09:49+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी “एक जनपद – एक उत्पाद” परियोजना का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश की उन विशिष्ट शिल्प कलाओं एवं उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाए जो देश में कहीं और उपलब्ध नहीं हैं

प्राचीन एवं पौष्टिक कालानमक चावल, दुर्लभ एवं अकल्पनीय गेहूँ डंठल शिल्प, विश्व प्रसिद्ध चिकनकारी, कपड़ों पर ज़री-जरदोज़ी का काम, मृत पशु से प्राप्त सींगों व हड्डियों से अति जटिल शिल्प कार्य जो हाथी दांत का प्रकृति–अनुकूल विकल्प है इत्यादि

इनमें से बहुत से उत्पाद जी.आई. टैग अर्थात भौगोलिक पहचान पट्टिका धारक हैं । ये वे उत्पाद हैं जिनसे स्थान विशिष्ट की पहचान होती है ।

आइये, 75 जनपदों से होकर गुजरने वाली इस अन्वेषण यात्रा में शामिल होइए और अनुभव कीजिये उस उत्पाद का जो उस क्षेत्र को विशेष बनाता है।

जनपद विशेष से संबंधित उद्योग वैसे तो सामान्य प्रतीत होते हैं परंतु उनके उत्पाद उस क्षेत्र की विविधता एवं विलक्षणता को दर्शाते हैं।

हींग, देशी घी, काँच के आकर्षक उत्पाद, चादरें, गुड़, चमड़े से बनी वस्तुएं इत्यादि

प्रयागराज में लगी इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

अलग-अलग जनपदों से आए कलाकार और उद्यमी बिक्री से संतुष्ट दिखाई दिए।



















