Gold Silver Price Today 31 October 2023: त्योहार से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज का सोने का भाव

By संदीप दाहिमा | Updated: October 31, 2023 18:50 IST2023-10-31T18:50:17+5:302023-10-31T18:50:17+5:30

Next

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के दाम 400 रुपये घटकर 62,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, सोने की कीमतें पिछले हफ्ते पहुंची कई महीनों के उच्चतम स्तर से नीचे बनी हुई हैं।

अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल बढ़ने के अलावा पश्चिम एशिया में तनाव कायम रहने का असर है। हालांकि चांदी की कीमत 300 रुपये चढ़कर 75,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट आई और यह 1,993 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही, वहीं चांदी तेज होकर 23.12 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही।

गांधी के मुताबिक, कारोबारियों का मानना है कि सोने की कीमत के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। उन्हें ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बारे में संकेत के लिए फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों का इंतजार है।