Gold Price 10 January 2024: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें अपने शहर का गोल्ड रेट

By संदीप दाहिमा | Updated: January 10, 2024 17:56 IST2024-01-10T17:56:53+5:302024-01-10T17:56:53+5:30

Next

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये घटकर 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोना कल 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 450 रुपये गिरकर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘ बुधवार को सोने का कारोबार थोड़ा कम हुआ। दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद के मुकाबले 50 रुपये कम है।’’

इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी अनुबंध के लिए सोने का भाव 86 रुपये बढ़कर 62,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

इसके अलावा चांदी का मार्च अनुबंध के लिए भाव 243 रुपये उछलकर 72,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी के भाव में गिरावट रही और इनके भाव क्रमश: 2,030 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.04 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहे।