Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, 27 मार्च 2023 सोने का भाव

By संदीप दाहिमा | Published: March 27, 2023 08:03 PM2023-03-27T20:03:42+5:302023-03-27T20:07:44+5:30

Next

सोने में 640 रुपये की गिरावट, चांदी 700 रुपये लुढ़की

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 640 रुपये की गिरावट के साथ 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 700 रुपये लुढ़ककर 70,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 640 रुपये की गिरावट के साथ 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोर होकर 1,970 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।

सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट रही।