बैंकों में होने जा रही है लंबी छुट्टी, 4 दिन रहेंगे बंद, निपटा लें सभी जरूरी काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 14:26 IST2019-10-25T14:24:06+5:302019-10-25T14:26:47+5:30

Next

देश भर के अलग-अलग हिस्सों में दिवाली और अन्य त्योहारों के मौके पर बैंक अगले चार दिनों के लिए बंद होने जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है आप भी अपने जरूरी काम निपटा लें।

त्योहारों का मौसम है जाहिर है खर्च भी अन्य दिनों से ज्यादा होंगे और लोगों को पैसों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में जरूरी है बैंक के काम आज ही खत्म कर लिये जाएं।

आज 25 अक्टूबर है और 26 अक्टूबर यानी महीने का चौथा शनिवार बैंकों के लिए छुट्टी का दिन होगा। इसके बाद 27 तारीख को रविवार और दिवाली का दिन है।

दिवाली के अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के कारण देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 29 तारीख को भैया दूज का त्योहार है। इस कारण भी बैंक के कामकाज कई जगहों पर बंद होंगे।

इस लिहाज से देखें तो अब बैंक से जुड़े कार्यों को निपटाने के लिए केवल कुछ घंटों का समय बाकी रह गया है। जरूरी है कि आप कैश का इंतजाम भी अपने पास कर लें क्योंकि बैंक नहीं खुलने से एटीएम में भी कैश किल्लत हो सकती है।

इससे पहले भी पिछले हफ्ते 22 अक्टूबर को बैंक यूनियनों की हड़ताल की वजह से बैंक के कामकाज प्रभावित रहे थे। बैंक यूनियनों ने यह हड़ताल 10 बैकों के सरकार के विलय के फैसले के खिलाफ बुलाई थी।