'उरी' की रखी गई खास स्क्रीनिंग, यामी व विक्की समेत इन स्टार्स ने दर्ज की शिरकत-देखें खास फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 10, 2019 12:55 IST2019-01-10T12:29:36+5:302019-01-10T12:55:51+5:30

Next

विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी कल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है ऐसे फिल्म की स्पेसल स्क्रीनिंग की गई

इस दौरान यानी गौतन ब्लैक ड्रेस में नजर आईं

फिल्म में अहम रोल निभाने वाले मोहिन रैना भी यहां पहुंचे थे

विक्की कौशल, यामी गौतम अलग अंदाज में नजर आए

बुधवार को जवानों के लिए उरी की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी

साल 2016 में उरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया है

गोल्डी बहल भी इस स्क्रीनिंग में पहुंचे थे

हाल ही में मिर्जापुर वेब सीरीज में लोहा मजवाने वाले विक्रांत मैसी भी यहां पहुंंचे

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज भी इस खास मौके पर नजर आए

फिल्म की कहानी इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है

फिल्म में विक्की कौशल एक सैनिक की किरदार निभा रहे हैं

हर कोई इस खास फिल्म को देखने पहुंचा था

उरी के ट्रेलर में यामी आतंकी से पूछताछ करती हुईं काफी बोल्ड और दमदार लुक में सामने आई थी

आयूष शर्मा भी स्क्रीनिंग में अपने ही अंदाज में पहुंचे थे

अभिनेता सुनील शेट्टी भी इस स्क्रीनिंग में पहुंचे थे।

इस दौरान मेघना गुलजार मीडिया से रुबरु होती नजर आईं

बॉलीवुड के सितारों का इस दौरान जमावड़ा लगा रहा

सिद्धार्थ कपूर अपने छोटे भाई के साथ नजर आए

ईशान खट्टर भी स्टाइलिश लुक में स्क्रीनिंग में पहुंचे थे

हर एक सितारा इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग में शामिल हुआ है