War Trailer Pics: गुरु-चेला बने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच छिड़ी 'वॉर', वाणी कपूर भी करती दिखीं जासूसी
By ललित कुमार | Updated: August 27, 2019 13:01 IST2019-08-27T12:02:25+5:302019-08-27T13:01:10+5:30

बॉलीवुड एक्टर्स ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर आज मेकर्स द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है।

2 मिनट 26 सेकंड इस ट्रेलर में ऋतिक-टाइगर जबरदस्त एक्शन के साथ फाइट करते दिख रहे हैं।

ऋतिक वाइट एंड ब्लैक हेयर डैशिंग लग रहे हैं। वहीं टाइगर भी ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

ट्रेलर में ऋतिक और वाणी कपूर के बीच हॉट केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।

पीच कलर की बिकीनी में वाणी कपूर पहले सीन से ही बेहद हॉट लग रही हैं।

वाणी कपूर का जलवा इस फिल्म आपके दर्शकों को जरूर दिखने वाला है।

फिल्म के ट्रेलर के एक सीन में वाणी लैपटॉप में पेनड्राइव लगाकर जासूसी करती दिख रही हैं।

इस फिल्म में ऋतिक का यह नया लुक उनके फैंस को खूब पसंद आने वाला है।

टाइगर श्रॉफ फिल्म 'बागी' के साथ एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं।

आशुतोष राणा भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

ऋतिक की यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी।

ऋतिक और टाइगर की इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के फैंस भी बेताब हैं।

















