जल्द पिता बनने वाले हैं सुमित व्यास, पत्नी एकता संग फोटो शेयर करके किया ऐलान
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 6, 2020 12:17 IST2020-04-06T12:17:25+5:302020-04-06T12:17:25+5:30

एक्टर सुमित व्यास और एक्ट्रेस एकता कौल के घर जल्द ही एक खास मेहमान आने वाला है


एकता ने इंस्टाग्राम पर रविवार को अपने गर्भवती होने की जानकारी साझा की

एकता ने लिखा, "हम साथ में अपनी नई परियोजना को लेकर घोषणा करने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. परिचय कराते हैं जूनियर कौल व्यास से (जल्द ही). इसका क्रिएशन, प्रोडक्शन और निर्देशन हमने (सुमित और मैं) किया है

सुमित ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सारा समय घर पर बिता रहा हूं. ये कई मायनों में खास हो सकता है, मेरे मामले में ये जीवन दाई है

इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह अपने बेबीबंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं

सुमित व्यास और एकता कौल ने साल 2018 में शादी की थी. शादी के करीब दो साल बाद वो अब अपना पहला बेबी प्लान कर रहे हैं

















