दबंग 3 के गाने Munna Badnaam Hua पर सलमान ने प्रभुदेवा के साथ किया जबरदस्त डांस, देखें 'मुन्ना बदनाम हुआ' लॉन्च की तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: December 1, 2019 13:10 IST2019-12-01T13:10:19+5:302019-12-01T13:10:19+5:30

हाल ही में दबंग 3 के सॉन्ग लॉन्च पर सलमान खान ने प्रभुदेवा के साथ स्टेज पर जमकर डांस किया।

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग 3 की अब जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.

ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है।

सलमान खान भी जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है।

ऐसे में फिल्म का स्पेशल सॉन्ग रिलीज़ हो गया है।

'दबंग 3' का यह स्पेशल सॉन्ग है 'मुन्ना बदनाम हुआ', इस सॉन्ग का वीडियो फाइनली रिलीज़ हो गया है।

इस गाने में आपको बादशाह के रैप के साथ चुलबुल पांडे के स्वैग का तड़का देखने को मिलेगा।

गाने को बादशाह के अलावा कमाल खान और ममता शर्मा ने अपनी आवाज़ दी है. मुन्ना बदनाम हुआ गाने का म्यूजिक साजिद-वाजिद का है।

















