अनिल कुमार से गोविंदा तक 'अभिनय गुरु' रोशन तनेजा के अंतिम संस्कार पर पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, देखें तस्वीरें
By मेघना वर्मा | Updated: May 12, 2019 16:16 IST2019-05-12T16:16:19+5:302019-05-12T16:16:19+5:30

फिल्मी हस्तियों को अभिनय के गुर सिखाने वाले रोशन तनेजा के अंतिम संस्कार पर अनिल कपूर पहुंचे। शुक्रवार की रात अभिनय के इस गुरु का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।

इस मौके पर एक्टर गोविंदा भी पहुंचे।

कुछ कलाकारों नें ट्वीट करके उनकी मौत पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

रणदीप हुड्डा ने भी अपना शोक प्रकट किया।

अनुमप खेर ने उनकी मौत पर शोक जताया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक भी पहुंची।

रजा मुराद भी रोशन तनेजा के अंतिम संस्कार पर पहुंचे।

















