नेहा धूपिया ने शादी की सालगिरा पर 5 बॉयफ्रेंड की एक फोटो की शेयर, देखें अब तक की सबसे खास फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 11, 2020 12:19 IST2020-05-11T12:19:19+5:302020-05-11T12:19:19+5:30

अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाने वाली नेहा ने पति अंगद को अपने ही अंदाज में शादी की दूसरी एनिवर्सरी विश की है।

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अंगद बेदी (Angad Bedi) और अपनी कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट किया- 'हैप्पी एनिवर्सरी माई लव, इस साथ के ये दो साल.. अंगद मेरी जिंदगी का प्यार है. एक सपोर्ट सिस्टम है।

नेहा ने आगे लिखा- एक बेहद अच्छे पिता हैं। मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और बहुत ही परेशान करने वाला रूम मेट भी। ये कुछ ऐसा है कि मुझे एक ही शख्स में पांच बॉयफ्रेंड मिल गए हैं, ये मेरी च्वाइस है।

पत्नी नेहा की इस प्यारे से मैसेज पर अंगद ने रिप्लाई किया है।

एक्टर ने लिखा- नेहा, तुम्हें हमेशा प्यार, हैप्पी एनिवर्सरी gallan khat teh kaloollan jaada

नेहा की ये फोटो और अंदाज एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गया है।

लोगों को उनका ये अंदाज पसंद भी आ रहा है। लोग उनके पोस्ट पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं।

















