घर पर बोर हो रही नर्गिस ने लिया स्टाइलिश रूप, मेकर और बालों का अंदाज देख फैंस रह जाएंगे हैरान
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 8, 2020 17:44 IST2020-04-08T17:44:14+5:302020-04-08T17:44:14+5:30

लॉकडाउन के चलते नरगिस फाकरी इन दिनों कैलिफॉर्निया के अपने घर में बंद हैं

हाल ही में उन्होंनें कुकिंग से थककर खुदको डिज्नी प्रिंसेस की तरह सजाया है।

नरगिस फाकरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना लुक शेयर किया है

ट्राई कलर हेयर विग लगाए हुए नरगिस क्यूट डिज्नी प्रिंसेस लग रही हैं।

उन्होंने कुकिंग और घर के कामों से बोर होकर ये लुक अपनाया है

वीडियो में उन्होंने बताया है कि बीते दिन उन्होंने अपनी अलमारी में ये विग और मेकअप देखा जिसके बाद उन्हें ये लुक अपनाने का विचार आया है।

नरगिस ने अपने मजेदार वीडियो में अपने मेकअप स्किल्स की खूब तारीफ की है

















