Rangtaari Song: 'लवरात्रि' के इस गाने में आयुष शर्मा की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस आई नजर
By ललित कुमार | Updated: September 12, 2018 13:04 IST2018-09-12T13:04:35+5:302018-09-12T13:04:35+5:30

आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' का नया गाना 'रंगतारी' आज मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है।

इस गाने में आयुष शर्मा की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देख आप भी दंग रह जाएंगे। आयुष का यह इस फिल्म में पहला सोलो सॉन्ग भी है।

यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची और शब्बीर अहमद ने इस गाने को मिलकर गया है।

इस गाने से पहले फिल्म के 'चोगाड़ा', 'आंख लड़ जावे' और 'तेरा हुआ' जैसे बेहतरीन गाने देखने को मिल चुके हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म के सभी गानों को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।

इस फिल्म के जरिए आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी करने जा रहे हैं।

आयुष शर्मा और वरिना हुसैन की यह फिल्म 'लवरात्रि' 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।

बता दें फिल्म 'लवरात्रि' सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्मिता सलमान खान हैं, इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावला ने किया है।

















