कैटरीना कैफ जैसी दिखती हैं अलिना राय, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद आने लगे फिल्मों के ऑफर
By अमित कुमार | Updated: November 17, 2020 11:12 IST2020-11-17T11:12:47+5:302020-11-17T11:12:47+5:30

सोशल मीडिया स्टार और मॉडल अलीना राय फिलहाल जमकर चर्चा में हैं। अपने लुक की वजह से वह सुर्खियां बटोर रही है।

जी हां, अलीना बिल्कुल कैटरीना कैफ की तरह दिखती हैं। कैटरीना की वही डुप्लिकेट अब फिल्म में दिखाई देगी।

अलीना सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। लेकिन उन्हें अपनी असली पहचान 'कमल' के संगीत वीडियो से मिली।

वीडियो, जो पिछले साल जारी किया गया था, अचानक अलीना के चेहरे को सुर्खियों में लाया।

जब अलीना मुंबई आई, तो उसकी तुलना सरस कैट से की गई। अलीना लोगों की इस भावना को प्रशंसा के रूप में लेते थे।

आज, हालांकि, उसकी पहचान महत्वपूर्ण है। वह चाहती है कि लोग उसे अली के रूप में पहचानें, कैट के डुप्लिकेट के रूप में नहीं।

अलीना के पास वर्तमान में 'सॉरी, आई एम लेट' और 'लखनऊ जंक्शन' फिल्में हैं।

अलीना फिल्म लखनऊ जंक्शन ’में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी।

वह मिथुन के बेटे महा अक्षय के साथ फिल्म 'सॉरी, आई एम लेट' में नजर आएंगी।

















