अनिल कपूर के घर बॉलीवुड सितारों ने मनाया करवा चौथ, देखें खूबसूरत तस्वीरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 28, 2018 11:49 IST2018-10-28T11:49:22+5:302018-10-28T11:49:22+5:30

Next

हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ का सेलिब्रेशन हुआ। सेलिब्रेशन में कई सेलेब्स नजर आए जिनमें अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर समेत बॉलीवुड के सितारे पूजा करने पहुंचे

सुनीता इस खास दिन पर बहुत ही प्यारी लग रही थीं, वहीं, अनिल कपूर जींस और शर्ट में नजर आए

समीर सोनी यहां अपनी पत्नी नीलम के साथ पहुंचे थे,वह पिंक कलर के सूट में नजर आईं

महिमा और संजय इस दौरान साथ में खुश और खूबसूरत नजर आए। महिमा ने भी पिंक कलर का सूट पहना था

अभिनेता चंकी पांडे भी अनिल के यहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचे

करवा चौथ मनाने अनिल के घर रवीना टंडन लाल कलर की ड्रेस में पहुंचीं

अनुपम खेर और किरण खेर भी यहां पहुंचे, किरण बेहर सिंपल और अकृर्षिक रूप में नजर आईं

अभिनेत्री पद्मिनी कोलहापुरी भी अपने पति के साथ पूजा करने पहुंची

निर्देशक डेविड धवन व उनकी पत्नी भी अनिल के यहां पहुंचे थे।

ऋषि कपूर की बहन और करीना-करिश्मा की बुआ रीमा जैन भी अपने पति के साथ नजर आईं

अनिल के यहां इस खास दिन को मनाने सितारों का तांता लगा