Pics: जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: दि स्टोरी ऑफ पोखरण' का पहला गाना 'शुभ दिन' रिलीज
By ललित कुमार | Updated: May 15, 2018 13:19 IST2018-05-15T13:19:59+5:302018-05-15T13:19:59+5:30

आज यानि 15 मई को जॉन की फिल्म 'परमाणु: दि स्टोरी ऑफ पोखरण' का पहला गाना 'शुभ दिन' रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म के गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है।

इस गाने में अपनी आवाज़ दी है ज्योतिका तांगड़ी और कीर्ति सगाथिया ने।

बता दें इस गाने के लीरिक्स वायु ने लिखी है।

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है।

हांलांकि इस फिल्म को डेट को लेकर काफी फेरबदल किए गए।

इसके बाद अब यह फिल्म 25 मई को रिलीज होगी।

फिल्म में जॉन के अलावा बमन ईरानी और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है।

















