India's Best Dancer: डांसर्स को मिलेगा बड़ा मौका, शुरू होगा इंडियाज बेस्ट डांसर शो- ये सेलेब्स करेंगे जज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 26, 2020 07:19 IST2020-02-26T07:19:37+5:302020-02-26T07:19:37+5:30

Next

इंडियन आइडल खत्म हो चुका है और अब इस शो के खत्म होने के बाद इंडियाज बेस्ट डांसर शो शुरू होने जा रहा है।

इस सोलो डांस शो को जज करने के लिए गीता कपूर, टैरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा को चुना गया है जो इस बार तीनो साथ आ रहे हैं

इस शो में डांस का जबरदस्त तड़का लगने वाला है

ये तीनों जज पहली बार एक साथ किसी शो को जज करेंगे

शो का हाल ही में लॉन्च किया गया जिसमें सभी जज पहुंचे थे

इस शो को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष होस्ट करते नजर आएंगे

इस शो को लेकर फैंस के बीच अभी से काफी उत्सुकता है