'300' फेम जेरार्ड बटलर ने ऋषिकेश और वाराणसी में नया मनाया नए साल का जश्न, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 5, 2020 15:30 IST2020-01-05T15:29:43+5:302020-01-05T15:30:01+5:30

Next

हॉलीवुड स्टार जेरार्ड ने नए साल 2020 की शुरुआत भारत से की है.

जेरार्ड बटलर फिल्म '300' में अपने अभिनय के चलते पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं.

जेरार्ड के अलावा गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क भी न्यू ईयर पर भारत में थीं.

जहां बॉलीवुड स्टार विदेश में नए साल का जश्न मना रहे हैं वहां हॉलीवुड स्टार भारत आ रहे हैं.

बटलर की पत्नी और बेटी भी भारत में घमूने आए थे।

बटलर उत्तराखंड के अलावा वाराणसी भी घूमने गए

जेरार्ड बटलर ने वाराणसी में भारतीय परंपरा के अनुसार टीका भी लगवाया.

बटलर की आखिरी फिल्म 2017 में London Has Fallen आई थी.

50 वर्षीय बटलर फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.