फन्ने खान का 'हल्का हल्का' गाना रिलीज, ऐश्वर्या राय का रोमांटिक अंदाज दिल जीत लेगा आपका ा

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 14, 2018 16:34 IST2018-07-14T16:34:53+5:302018-07-14T16:34:53+5:30

Next

फिल्‍म 'फन्ने खां' का दूसरा गाना 'हल्‍का हल्का' रिलीज हो गया है।

इस गाने में राजकुमार राव और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की मजेदार केमिस्‍ट्री नजर आ रही है।

फिल्‍म में ऐश्‍वर्या एक सिंगर बेबी सिंह का किरदार निभा रही हैं और यह गाना उन्‍हीं का है।

गाने में ऐश्‍वर्या का सिंगर अंदाज भी नजर आ रहा है। गाने में अधीर (राजकुमार राव) और बेबी का रोमांस दिख रहा है।

'हल्‍का हल्‍का' गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है।

इस गाने को अपनी आवाज दी है सुनीधी चौहान और दिव्‍य कुमार ने।

अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित 'फन्ने खान' 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह एक पिता और बेटी के ऊपर आधारित कहानी है।

इससे पहले इस फिल्म का 'जवां है मोहब्बत' गाना रिलीज किया जा चुका है। जिसे सुनिधी चौहान ने गाया है।

इस फिल्म में ऐश्वर्या एक पॉप स्टार की भूमिका निभा रही हैं जिसे अनिल कपूर और राजकुमार राव के किरदार किडनैप कर लेते हैं।

फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पीएस भारती, राजीव टंडन, कृष्ण कुमार कुसुम अरोरा और निशांत पिट्‌टी ने किया है।