मजदूर दिवस पर खुदाई कर आमिर और आलिया ने किया श्रमदान, तस्वीरें हुई वायरल
By धीरज पाल | Updated: May 1, 2018 18:48 IST2018-05-01T18:48:14+5:302018-05-01T18:48:14+5:30

इस वक्त आलिया और आमिर खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है।

इन तस्वीरों में आलिया और आमिर खुदाई करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल यह तस्वीर महाराष्ट्र में स्थित लातूर की जहां आलिया और आमिर खान पानी के लिए खुदाई कर रहे हैं।

यह खुदाई पानी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

यहसफाउंडेशन महाराष्ट्र के लोगों को पानी की समस्या से बचाने की कोशिश में जुटी है।

खुदाई के दौरान आमिर और आलिया ने जमकर पसीना बहाया और खूब मेहनत की।

देशभर में लेबर डे मनाया जाता है। इसी मौके पर आलिया भट्ट ने भी श्रमदाम किया है।

















