Auto Expo 2018: भारत में Mercedes ने लॉन्च की Mercedes maybach s 650, देखें तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 7, 2018 16:16 IST2018-02-07T16:12:29+5:302018-02-07T16:16:08+5:30

एक्सपो 2018 के पहले दिन यानी बुधवार (7फरवरी) को लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी Maybach S650 लॉन्च की।

कंपनी ने इसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपए से लेकर 2.73 करोड़ रुपए के बीच तय की है।

लुक के मामले में Maybach S650 मर्सिडीज एस-क्लास से काफी मिलती-जुलती है।

मर्सिडीज ने इसे दो आकर्षक वेरिएंट में लॉन्च किया है।

जिसमें बेसिक मॉडल S560 है वहीं इसका S650 इसका टॉप मॉडल है।

लुक देखकर इस कार का कोई भी दीवाना हो सकता है।

कंपनी के मुताबिक इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।

















