Sports Top Headlines: भारत-विंडीज का दूसरा वनडे मैच टाई, कोहली ने बना डाले 15 बड़े रिकॉर्ड

By सुमित राय | Published: October 25, 2018 07:26 AM2018-10-25T07:26:50+5:302018-10-25T07:26:50+5:30

Sports Top Headlines: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे से जुड़ी सभी खबरों के साथ खेल जगत की तमाम बड़ी खबरें एक जगह...

sports top headlines news in hindi 25th october 2018 and india vs windies odi series update | Sports Top Headlines: भारत-विंडीज का दूसरा वनडे मैच टाई, कोहली ने बना डाले 15 बड़े रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स टॉप हेडलाइन

भारत और विंडीज के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच टाई पर खत्म हुआ। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे। इसके बाद विंडीज की टीम भी 50 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 321 रन ही बना सकी। यह पहला मौका है, जब कोहली की कप्तानी ने भारतीय टीम ने वनडे में टाई मैच खेला है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

IND Vs WI: कोहली ने दूसरे वनडे में बना डाले ये 15 रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को विराट कोहली ने नाबाद 157 रनों की पारी खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में भी 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे कोहली के वे 15 रिकॉर्ड जो उन्होंने इस मैच में बनाए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

कोहली के हाथों अपना रिकॉर्ड टूटने पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टन में दूसरे वनडे में अपनी धमाकेदार पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इसमें उनका सबसे बड़ा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ना रहा। कोहली की इस खास उपलब्धि के बाद सबसे खास संदेश सचिन की ओर से आया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

मिताली राज ने खेली रिकॉर्ड पारी, इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराया

मिताली राज के रिकॉर्ड नाबाद शतक की मदद से भारत ए ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ए को 28 रन से हराकर तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल की। मिताली ने स्मृति मंदाना के साथ पारी का आगाज किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कड़ा सबक सिखाते हुए 61 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

साइना नेहवाल फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में, श्रीकांत ने भी दर्ज की जीत

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए, जबकि समीर वर्मा 750000 बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान को 18-0 से रौंदा

भारत ने एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के पहले मैच में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 18-0 से करारी शिकस्त दी। भारत की तरफ से स्ट्राइकर रेणु ने पांच गोल (52वें, 54वें, 75वें, 89वें और 90वें मिनट) किये। भारत मध्यांतर तक 9-0 से आगे था(यहां पढ़ें पूरी खबर)

10 हजारी कोहली से हो गई ऐसी गलती, अंपायर ने काट लिया 1 रन

विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली और वनडे करियर का 37वां शतक लगाने के साथ ही सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने का भी रिकॉर्ड बनाया। लेकिन दूसरे वनडे में कोहली से ऐसी छोटी गलती हो गई, जिस कारण अंपायर ने एक रन काट लिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

Web Title: sports top headlines news in hindi 25th october 2018 and india vs windies odi series update

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे