IND Vs WI: विराट कोहली के हाथों अपना रिकॉर्ड टूटने पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 129 गेंदों पर नाबाद 157 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 13 चौके जड़े।

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2018 08:54 PM2018-10-24T20:54:54+5:302018-10-24T20:54:54+5:30

india vs west indies sachin tendulkar reaction on virat kohli 10000 odi runs | IND Vs WI: विराट कोहली के हाथों अपना रिकॉर्ड टूटने पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली:विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टन में दूसरे वनडे में अपनी धमाकेदार पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इसमें उनका सबसे बड़ा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ना रहा। सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कोहली ने सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। सचिन ने जहां 266 मैच और 259 पारियों में 10000 वनडे रन बनाये थे वहीं, कोहली ने ये कमाल केवल 213 मैच और 205वीं पारी में कर दिया।

कोहली की इस खास उपलब्धि पर पूरी दुनिया ने बधाई दी। हालांकि, सबसे खास संदेश मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ओर से आया। कोहली खुद सचिन को अपना आदर्श मानते रहे हैं। लेकिन दिलचस्प ये है कि कई बार कोहली की तुलना सचिन से ही होती रही है। 

बहरहाल, सचिन ने कोहली को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'कोहली आप जिस निरंतरता और तीव्रता से बल्लेबाजी करते हैं, वह कमाल है। वनडे में 10 हजार रन बनाने पर बधाई। ऐसे ही रन बनाते रहो।' 


बता दें कि कोहली वनडे इतिहास के 13वें बल्लेबाज बन गये हैं जिन्होंने 10 हजार वनडे रन बनाये। वहीं, तेंदुलकर के बाद वह ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने हैं। कोहली और सचिन के अलावा राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और एमएस धोनी भी यह कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने इस मैच में अपना 37वां शतक भी ठोका। इस तरह सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के भी केवल 13 शतक दूर हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में इस पारी के दौरान कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गये हैं। यही नहीं, कोहली भारतीय जमीन पर 4000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गये हैं। कोहली से पहले केवल सचिन और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय जमीन पर 4000 वनडे रन बनाने का कारनामा कर सके हैं।  

कोहली ने दूसरे वनडे में 129 गेंदों पर नाबाद 157 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 13 चौके जड़े। कोहली के इस शानदार शतक के कारण ही भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 321 रन बनाए।

Open in app