Ind vs Win, 2nd ODI: विराट की कप्तानी में पहली बार टाई हुआ मैच, कोहली के बाद शाई होप ने भी जड़ा शतक

यह पहला मौका है, जब विराट कोहली की कप्तानी ने भारतीय टीम ने वनडे में टाई मैच खेला है।

By सुमित राय | Published: October 24, 2018 10:23 PM2018-10-24T22:23:50+5:302018-10-24T22:24:31+5:30

Ind vs Win: India vs West Indies 2nd ODI Match tied after Virat Kohli and Shai Hope century | Ind vs Win, 2nd ODI: विराट की कप्तानी में पहली बार टाई हुआ मैच, कोहली के बाद शाई होप ने भी जड़ा शतक

कोहली ने दूसरे वनडे में खेली 157 रनों की नाबाद पारी। (फोटो: बीसीसीआई ट्विटर)

googleNewsNext

भारतीय और विंडीज के बीच विशाखापत्तनम के डी.वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच टाई पर खत्म हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर विराट कोहली की (नाबाद 157 रन) और अंबाती रायुडू (73) की शानदार पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे। इसके बाद विंडीज की टीम भी 50 ओवरों में शाई होप (नाबाद 123 रन) और शिमरोन हेटमायेर (94) की पारी के बाद सात विकेट गंवाकर 321 रन ही बना सकी। यह पहला मौका है, जब कोहली की कप्तानी ने भारतीय टीम ने वनडे में टाई मैच खेला है।


विंडीज को 322 रनों का लक्ष्य देने के बाद भारतीय टीम की जीत आसान लग रही थी और उसने इसी अंदाज में शुरुआत भी की। मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज कीरेन पॉवेल (18) को आउट कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कुलदीप यावद ने चंद्रपाल हेमराज (32) और मार्लोन सैमुअल्स (13) को आउट कर भारत को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायेर ने एक बार फिर भारत के लिए मुश्किल बढ़ाई और चौथे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की। पिछले मैच में शतक जमाने वाले हेटमायेर इस मैच में सेंचूरी जमाने से चूक गए। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में 64 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 94 रनों की पारी खेलकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए।

हेटमायेर के आउट होने के बाद शाई होप ने रनों की रफ्तार बढ़ाई और अपना शतक पूरा किया। शाई होप ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को टाई पर खत्म किया। होप ने 134 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 67 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।


इससे पहले भारतीय टीम ने विराट कोहली की नाबाद 157 रन और अंबाती रायडू ने 73 रनों की पारी की बदौरत 321 रन बनाए थे। कोहली का यह वनडे में 37वां शतक है। इसी के साथ कोहली ने वनडे में सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए और साल 2018 में उन्होंने वनडे मैच में 1000 रनों का आंकड़ा भी पारी किया। कोहली विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

कोहली ने अपनी पारी में 130 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। रायडू ने 80 गेंदों की पारी में आठ चौके मारे। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा भारत की ओर से रोहित शर्मा 4, शिखर धवन 29, एमएस धोनी 20, ऋषभ पंत 17 और रवींद्र जडेजा ने 13 रनों की पारी खेली। विंडीज के लिए एश्ले नर्स और ओबेड मेकॉय ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। केमार रोच और मार्लोन सैमुअल्स को एक-एक सफलता मिली। 

Open in app