10 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली से हो गई ऐसी गलती, अंपायर ने काट लिया 1 रन

Ind vs Win, 2nd ODI: दूसरे वनडे में कोहली से ऐसी छोटी गलती हो गई, जिस कारण अंपायर ने एक रन काट लिया।

By सुमित राय | Published: October 24, 2018 05:16 PM2018-10-24T17:16:59+5:302018-10-24T17:16:59+5:30

Ind vs Win, 2nd ODI: Kohli doesn't put his bat behind the crease, so it's one-short | 10 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली से हो गई ऐसी गलती, अंपायर ने काट लिया 1 रन

कोहली ने 205 पारियों में पूरा किया वनडे करियर का 10 हजार रन।

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली और वनडे करियर का 37वां शतक लगाने के साथ ही सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने का भी रिकॉर्ड बनाया। लेकिन दूसरे वनडे में कोहली से ऐसी छोटी गलती हो गई, जिस कारण अंपायर ने एक रन काट लिया।

दरअसल, भारतीय पारी के दौरान 11वां ओवर एश्ले नर्स डाल रहे थे और पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट लगाया और रन लेने के लिए भाग पड़े। कोहली ने एक रन पूरा करने के बाद तेजी से दूसरे रन के लिए भी दौड़ लगा दी, लेकिन दो रन लेने की जल्दी में  विराट कोहली ने अपने बल्ले को क्रीज पर टच नहीं किया।

कोहली की इस गलती के कारण अंपायर ने इसे शॉर्ट रन करार दिया और टीम इंडिया के खाते में दो के बजाय एक रन ही जुड़ा। इस गलती का कोहली को काफी अफसोस भी हुआ और उन्‍होंने खुद पर नाराजगी भी जाहिर की।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में इतिहास रचते हुए सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने विशाखापट्टनम वनडे में 81 रनों पर पहुंचते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और यह नायाब कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। कोहली ने अपने 213वें मैच की 205वीं पारी में यह कारनामा किया।

कोहली से पहले सचिन ने 10000 वनडे रन साल 2001 में पूरे किये थे और तब उन्होंने 266वें मैच की 259वीं पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था। सचिन ने वह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गये वनडे में किया था।

Open in app