IND Vs WI: कोहली का धमाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बना डाले ये 15 रिकॉर्ड

विराट कोहली ने नाबाद 157 रनों की पारी खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। कोहली ने 129 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के और 13 बेहतरीन चौके जमाए।

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2018 07:20 PM2018-10-24T19:20:57+5:302018-10-24T19:20:57+5:30

virat kohli makes these 15 records in india vs west indies 2nd odi at vizag | IND Vs WI: कोहली का धमाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बना डाले ये 15 रिकॉर्ड

विराट कोहली (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को विराट कोहली ने नाबाद 157 रनों की पारी खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। कोहली ने इस मैच में 129 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के और 13 बेहतरीन चौके जमाए। यह कोहली की ही बल्लेबाजी थी कि टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए।

शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली ने गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे में भी 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे कोहली के वे 15 रिकॉर्ड जो उन्होंने इस मैच में बनाए।

1. कोहली बने सबसे तेज 10 हजारी: विराट कोहली ने इस मैच में 81 रनों पर पहुंचते ही सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 212वें वनडे मैच की 205वीं पारी में ये कारनामा किया। वहीं, सचिन ने 266 मैचों की 259 पारियों में ये कमाल किया था।

2. भारतीय जमीन पर सबसे तेज 4000 रन: कोहली भारतीय जमीन पर वनडे में 4000 रन बनाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं। साथ ही वह सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने केवल 78 पारियों में ये कारनामा किया। जबकि सचिन तेंदुलकर को इसके लिए 92 पारियां खेलनी पड़ी थी। वहीं, एमएस धोनी ने 99 पारियों में भारत में 4000 रन बनाने का कारनामा किया था।

3. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन: कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने यहां भी सचिन का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे करियर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाए। वहीं, राहुल द्रविड़ के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 1348 रन और सौरव गांगुली के नाम 1142 रन हैं।

4. डेब्यू के लिहाज से सबसे तेज 10 हजार रन: कोहली केवल डेब्यू के लिहाज से भी सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। डेब्यू के बाद कोहली ने केवल 10 साल 67 दिनों में 10000 वनडे रनों का आंकड़ा छू लिया है। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 10 साल और 317 दिन जबकि सचिन ने 11 साल और 103 दिनों बाद 10 हजार वनडे रन बनाए थे।

5. सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले कप्तान: कोहली दुनिया के 9वें कप्तान बन गये हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन हो गये हैं। दिलचस्प ये है कि कोहली ने ऐसा सबसे तेज किया है। उन्होंने बतौर कप्तान केवल 137वीं पारी में 8000 से ज्यादा रन बना लिया है।

6. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक शतक: कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में यह छठा शतक है और वे इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला के नाम इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच शतक थे। एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच-पांच शतक ठोके थे।

7. कोहली दूसरे सबसे युवा 10 हजारी: विराट कोहली 10 हजार वनडे रन बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन हैं। कोहली ने ये कमाल 29 साल और 353 दिनों में किया। ये रिकॉर्ड अब भी सचिन के नाम हैं। सचिन ने 27 साल 341 दिनों में 10 हजार वनडे रन बनाये थे। तीसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग (32 साल 95 दिन) हैं।

8. वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक: कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन वनडे मैचों में तीन शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। कोहली के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम ये कारनामा कर चुके हैं।

9. दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन शतक: कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक जड़े हैं। वेस्टइंडीज से पहले कोहली श्रीलंका के खिलाफ भी लगातार तीन शतकों का कारनामा कर चुके हैं।

10. गेंद के लिहाज से सबसे तेज 10 हजार रन: कोहली गेंद खेलने के लिहाज से भी सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। कोहली ने इंटरनेशनल मैच में खेले 10813 गेंदों में यह कारनामा किया है।

11. लगातार दो साल बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे में 1000 रन: कोहली पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने लगातार दो साल (2017, 2018) टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन (1997) समेत रिकी पॉन्टिंग (2005), एंजेलो मैथ्यूज (2014), स्टीव स्मिथ (2016) ने इसे एक-एक बार किया है।

12. वनडे पारी में 150 से ज्यादा रन: वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा 150 से अधिक रन बनाने के मामले में कोहली तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 6 बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा सचिन और डेविड वॉर्नर ने 5 बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं कोहली ने चौथी बार ये कारनामा किया। कोहली के अलावा सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल, हाशिम अमला भी 4-4 बार ये कारनामा कर चुके हैं।

13. साल 2018 में 1000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज: कोहली इस साल 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली से पहले इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ही इस साल 1000 वनडे रन बना सके थे।

14. साल 2018 में सबसे तेज 1000 रन: कोहली इस साल सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के अभी 22 मैचों में 1025 रन हैं। वहीं, कोहली ने इस साल अपने केवल 11 मैचों में ये कारनामा कर डाला।

15. सर्वकालिक सबसे कम पारियों में कैलेंडर वर्ष में 1000 रन: कोहली एक कैलेंडर वर्ष में सर्वकालिक सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और खुद का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 2010 में 15 मैचों में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था। इसके बाद कोहली ने भी 2012 में 1000 रन बनाते हुए अमला के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Open in app