साइना नेहवाल फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में, किदांबी श्रीकांत ने दर्ज की जीत

By भाषा | Published: October 24, 2018 08:58 PM2018-10-24T20:58:37+5:302018-10-24T20:58:37+5:30

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए।

French Open: Saina Nehwal and Kidambi Srikanth reach in 2nd round | साइना नेहवाल फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में, किदांबी श्रीकांत ने दर्ज की जीत

साइना नेहवाल फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

पेरिस, 24 अक्टूबर। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए, जबकि समीर वर्मा 750000 बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में उपविजेता रही साइना ने महिला एकल में जापान की साएना कावाकामी को 21-11, 21-11 से जबकि, पुरुष एकल में गत चैम्पियन श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेंट को 21-19, 21-13 से हराया।

अब साइना का सामना 2017 की विश्व चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा या स्पेन की बीतरिस कोरालेस से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत कोरिया के ली डोंग कियुन से खेलेंगे। पिछले सप्ताह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे समीर को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 16-21, 21-17, 21-15 से मात दी।

पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने कोरिया के मिन ह्युक कांग और किम वोन हो को 21-18, 21-17 से हराया। अब वे चीन के तीसरी वरीयता प्राप्त लियु चेंग और झांग नान या डेनमार्क के मथियास बो और कार्सटेन मोगेंसेन से खेलेंगे।

मिश्रित युगल में सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को इंग्लैंड के क्रिस एडकाक और गैब्रियल एडकाक ने 24-22, 18-21, 21-19 से हराया। रोहन कपूर और कुहू गर्ग को चीन के झेंग सिवेइ और हुआंग याकियोंग ने 21-5, 21-10 से हराया।

Web Title: French Open: Saina Nehwal and Kidambi Srikanth reach in 2nd round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे