लाइव न्यूज़ :

Asian Games, Day 14: बॉक्सिंग और ब्रिज से गोल्ड, स्क्वैश से सिल्वर, पुरुष हॉकी में मिला ब्रॉन्ज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 01, 2018 8:11 AM

Asian Games 2018 Live Updates Day 14: 18वें एशियन गेम्स के 14वें दिन के खेल में भारत से जुड़ी हर ताजातरीन अपडेट

Open in App

जकार्ता, 1 सितंबर: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत ने दो और गोल्ड अपने नाम कर लिए। शनिवार को पहला गोल्ड अमित पंघल ने बॉक्सिंग फाइनल में ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव को हराते हुए जीता।

इसके बाद ब्रिज में मेंस पेयर इवेंट में प्रणब बर्धन/शिबनाथ सरकार ने भारत को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया। वहीं भारतीय स्क्वैश टीम फाइनल में मलेशिया से 0-2 से हार गई और उसे सिल्वर मेडल मिला। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। भारत पदक तालिका में 8वें स्थान पर है। उसके खाते में 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज समेत कुल 69 मेडल हैं।

एशियन गेम्स 2018: 14वें दिन भारत के प्रदर्शन की झलकियां

अमित पंघल ने बॉक्सिंग 49 किलोग्राम कैटिगरी में जीता गोल्ड मेडल

ब्रिज पेंस पेयर में गोल्ड, शिबनाथ/प्रणब ने किया कमाल

महिला स्क्वैश टीम फाइनल में हारी, जीता सिल्वर मेडल 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हरा जीता ब्रॉन्ज

Asian Games 2018 के 14वें दिन का लाइव अपडेट:

डाइविंग: पुरुषों की 10 मीटर प्लेटफॉर्म फाइनल में भारत के सिद्धार्थ बजरंग परदेसी का अभियान 375.30 के साथ 9वें स्थान पर समाप्त

डाइविंग: पुरुषों के 10 मीटर प्लेटफॉर्म फाइनल में तीन डाइव के बाद भारत के सिद्धार्थ बजरंग परदेसी संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। उनका स्कोर फिलहाल 190.70 है।

डाइविंग: भारत के सिद्धार्थ परदेसी पुरुषों के 10 मीटर प्लेटफॉर्म के फाइनल में पेश करेंगे चुनौती।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर जीता हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल। भारतीय टीम ने इस एशियन गेम्स में 7 मैचों में 80 गोल दागे। ये भारत का इन खेलों में 69वां मेडल है।

हॉकी ब्रॉन्ज मुकाबला: पाकिस्तान ने दागा पहला गोल, चौथे क्वॉर्टर का मुकाबला जारी, भारत 2-1 से आगे। 

हॉकी ब्रॉन्ज मुकाबले में चौथे क्वॉर्टर में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (50वें मिनट में) ने पेनल्टी कॉर्नर से दागा गोल, पाकिस्तान पर ली 2-0 की बढ़त।

हॉकी ब्रॉन्ज मुकाबले में तीसरे क्वॉर्टर के बाद भारत ने पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त बनाए रखी है।

हॉकी ब्रॉन्ज मुकाबले में भारत हाफ टाइम तक पाकिस्तान से 1-0 से आगे, भारत के लिए तीसरे ही मिनट में आकाशदीप ने दागा था गोल।

हॉकी: ब्रॉन्ज मुकाबले में पहला क्वॉर्टर खत्म होने तक भारत पाकिस्तान पर 1-0 से आगे है। 

हॉकी: तीसरे मिनट में ही आकाशदीप ने दागा गोल, ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने ली पाकिस्तान पर 1-0 से बढ़त।

हॉकी: भारतीय पुरुष टीम ब्रॉन्ड मेडल मुकाबले में अब पाकिस्तान से भिड़ रही है।

जूडो: भारत मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन से 0-4 से हारा।

महिला स्क्वैश टीम हॉन्गकॉन्ग से 0-2 से हारी, जीता सिल्वर मेडल, ये भारत का इन खेलों में 68वां मेडल है।

स्क्वैश (महिला): फाइनल में पहले दो गेम हारने के बाद सुनयना कुरुविला ने हांगकांग की जे लोक हो के खिलाफ तीसरा गेम जीता।

एक और गोल्ड मेडल!भारत को ब्रिज में मिला गोल्ड, प्रणब बर्धन/शिबनाथ सरकार ने मेंस पेयर में जीता गोल्ड

अमित पंघल ने पुरुषों के 49 किलोग्राम लाइट फ्लाइवेट कैटगिरी में ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव को 3-2 से हराते हुए भारत को 2018 एशियन गेम्स में बॉक्सिंग का पहला गोल्ड मेडल दिलाया।

अमित पंघलने दिलाया भारत को 14वां गोल्ड, बॉक्सिंग फाइनल में ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव को हराया।

बॉक्सिंग: अमित पंघल पुरुषों के 49 किलोग्राम कैटिगरी में उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव से खेल रहे हैं।

स्क्वैश: भारतीय महिला टीम आज फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलेगी। दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजरें गोल्ड जीतने पर होगी। शुक्रवार को सेमीफाइनल में भारत ने मलेशिया को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में जोशना चिनप्पा ने आठ बार की वर्ल्ड चैंपियन निकोल डेविड को हराकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

बॉक्सिंग: भारत के अमित पंघल 49 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में दोपहर 12.30 बजे से ओलंपिक चैंपियनस उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव के खिलाफ उतरेंगे। अमित का सिल्वर पक्का है, उनसे भारत को गोल्ड की उम्मीद है।

हॉकी: भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से खेला जाएगा। पिछली बार की गोल्ड मेडल विजेता भारतीय टीम को इस बार सेमीफाइनल में मलेशिया से शिकस्त मिली। वहीं महिला टीम 36 साल बाद गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई और फाइनल में जापान से 1-2 से हारते हुए उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा। कनोई/कयाक स्प्रिंट: भारत कयाक फोर (K4) 500 महिला फाइनल्स में नौवें स्थान पर रहा।

कैनोई/कयाक स्प्रिंट: भारत महिलाओं के कयाक (K4) 50मीटर फाइनल में उतरेगा। 

- कैनो/कयाक स्प्रिंट: भारत विमेंस कयाक फोर (K4) 500 मीटर के  फाइनल में

- जूडो: मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की चुनौती खत्म, क्वॉर्टर फाइनल में कजाकिस्तान ने 4-0 से हराया।

- कैनो/कयाक रेस: भारत के प्रकांत शर्मा और जेम्सबॉय सिंह ओइनम कैनो डबल (सी-2) 200 मीटर के फाइनल में 9वें स्थान पर रहे।

- जूडो: मिक्स्ड टीम इवेंट के राउंड ऑफ-16 में भारत ने नेपाल को 4-1 से हराया। अब क्वॉर्टर फाइनल में कजाकिस्तान से सामना

- बॉक्सिंग के 49 किलोग्राम वर्ग में भारत के बॉक्सर अमित पंघल फाइनल में हैं। दूसरी ओर स्क्वैश की विमंस टीम भी फाइनल में है। ऐसे में भारतीय फैंस को दो गोल्ड की उम्मीद आज है।

टॅग्स :एशियन गेम्समुक्केबाजीहॉकीदीपिका पल्लीकल
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलAsian Under-22 & Youth Boxing: टूर्नामेंट में 43 पदक पक्के, अंडर-22 टीम ने किया धमाल, यहां देखें लिस्ट

अन्य खेलPakistan Amateur Boxing Federation: साथी खिलाड़ी के बैग से पैसे चुराकर पाकिस्तान मुक्केबाज जोहेब रशीद ने नाक कटवा दी, इटली में गायब, ऐसे हुआ खुलासा

अन्य खेल4 March History: 1951 में भारत ने किया कारनामा, पहले एशियाई खेलों के आयोजन, 15 स्वर्ण पदकों के साथ 51 पदक पर किया कब्जा

अन्य खेलबॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम ने 'संन्यास' की खबरों का किया खंडन, कहा- "यह सच नहीं है"

अन्य खेलIBA Junior World Boxing Championships: 8 मुक्केबाज अंतिम-4 में, आठ पदक पक्के, देखें लिस्ट

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेल2027 Women World Cup: 119 वोट मिले, लो जी नोट कर लो डेट, इस देश में खेला जाएगा 2027 विश्व कप, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी की संयुक्त दावेदारी को पीछे छोड़ा

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: पाकिस्तान के खिलाफ पहला गोल, मेसी और रोनाल्डो क्लब में शामिल, 252 मैच और 515 गोल, 6 जून को अलविदा!, जानें उपलब्धि

अन्य खेलSunil Chhetri Retirement: सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, कहा- कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर होगा आखिरी मैच

अन्य खेलFederation Cup 2024: तीन साल बाद यहां के हम सिकंदर!, 82.27 मीटर के साथ स्वर्ण पर कब्जा, कर्नाटक के मनु 82.06 मीटर के साथ रजत जीता, देखें टॉप-5 लिस्ट