एशियन गेम्स: बॉक्सिंग और ब्रिज से आए गोल्ड मेडल, अमित ने बॉक्सिंग फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन को दी मात

By विनीत कुमार | Published: September 1, 2018 12:57 PM2018-09-01T12:57:29+5:302018-09-01T12:57:29+5:30

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले अमित का ये पहला एशियन गेम्स है।

asian games 2018 boxer amit panghal beats Hasanboy Dusmatov of Uzbekistan to win gold medal | एशियन गेम्स: बॉक्सिंग और ब्रिज से आए गोल्ड मेडल, अमित ने बॉक्सिंग फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन को दी मात

अमित पंघल (फाइल फोटो)

जकार्ता, 1 सितंबर: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के बॉक्सिंग के 49 किलोग्राम फाइनल में अमित पंघल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में 14वां गोल्ड डाल दिया। अमित पंघल ने फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामातोव को 3-2 से हराया। वहीं, दूसरी ओर एशियन गेम्स में पहली बार शामिल किये गये ब्रिज से भी भारत की झोली में 14वें दिन एक गोल्ड मेडल आया है।

ब्रिज के मेंस पेयर इवेंट में प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने 384.00 हासिल करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। इन दो गोल्ड के साथ ही भारत के कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 15 हो गई है।

बहरहाल, इस एशियन गेम्स में मुक्केबाजी से भारत का ये पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले शुक्रवार को विकास कृष्ण चोटिल होने के कारण 75 किलोग्राम मिडलवेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में नहीं खेल पाये थे और उन्हें आखिरकार ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था। इसी साल गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले अमित का ये पहला एशियन गेम्स है। अमित सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में फिलीपींस के पालम कार्लो को 3-2 से मात देकर फाइनल खिताबी मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी पक्की की थी।


पिछले साल नेशनल चैम्पियनशिप में डेब्यू करने वाले अमित 2017 में एशियन अमेच्योर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बाद अमित एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पिनशिप के लिए क्वॉलिफाई करने में कामयाब रहे जहां उन्हें क्वॉर्टर फाइनल में हसनबॉय दुसामातोव से ही हार का सामना करना पड़ा था।

Web Title: asian games 2018 boxer amit panghal beats Hasanboy Dusmatov of Uzbekistan to win gold medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे