बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम ने 'संन्यास' की खबरों का किया खंडन, कहा- "यह सच नहीं है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 25, 2024 07:53 AM2024-01-25T07:53:45+5:302024-01-25T10:18:25+5:30

भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने सन्यास की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अभी मेरे बहुत खेल बाकि है, संन्यास की खबरें सही नहीं हैं।

Six-time world champion in boxing Mary Kom announced her retirement, citing increasing age as the reason for keeping gloves | बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम ने 'संन्यास' की खबरों का किया खंडन, कहा- "यह सच नहीं है"

फाइल फोटो

Highlightsभारत की सर्वश्रेष्ठ महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने किया संन्यास की खबरों का खंडन मैरी कॉम ने कहा कि मुझमें अभी बहुत खेल बाकि है, संन्यास की खबरें सच नहीं हैंइससे पहले मीडिया में सूचना मिल रही थी कि मैरी कॉम ने खेल से संन्यास ले लिया है

नई दिल्ली: भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने गुरुवार को उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने खेल से रिटायर होने की कथित घोषणा की थी।

छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 की ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि मेरे द्वारा खेल से संन्यास लिये जाने की खबरें सच नहीं हैं।

भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में महिला बॉक्सिंग की आइकन माने जाने वाली 41 साल की मैरी कॉम के बारे में बीते बुधवार को कथित सूचना आ रही थी कि उन्होंने मुक्केबाजी से संन्यास लेने की घोषणा की है लेकिन अब उन्होंने खुद उन खबरों को गलत बताया है। 

समाचार एजेंसी पीटाआई के अनुसार मैरी कॉम ने कहा, "मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरे बारे में गलत खबरें दी गईं। मैं जब भी इसकी घोषणा करना चाहूंगा व्यक्तिगत रूप से मीडिया के सामने आऊंगा।"

उन्होंने आगे कहा, "संन्यास के संबंध में मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें मेरे हवाले से कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है लेकिन यह सच नहीं है।"

इस खडन से पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि मैरी कॉम ने बढ़ती उम्र के कारण वो  अपने मुक्केबाजी के दस्ताने सदैव के लिए खूंटी पर टांग रही हैं। 

मालूम हो कि मैरी मुक्केबाजी इतिहास में छह विश्व खिताब पर कब्जा करने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। इसके साथ ही वो पांच बार की एशियाई चैंपियन 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज हैं।

भारत की सबसे अनुभवी मुक्केबाज मैरी कॉम ने लंदन में 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था। मुक्केबाजी की अपनी बेहतरीन शैली से उन्होंने न केवल भारत बल्कि विश्व के खेल प्रेमियों को प्रभावित किया है।

मैरी कॉम ने 2005, 2006, 2008 और 2010 में मुक्केबाजी की विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीता था। साल 2008 का खिताब जीतने के बाद मैरी अपने जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद लंबे ब्रेक पर चली गई थीं।

Web Title: Six-time world champion in boxing Mary Kom announced her retirement, citing increasing age as the reason for keeping gloves

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे