एशियन गेम्स: विमेंस स्क्वैश टीम ने जीता सिल्वर मेडल, फाइनल में हांगकांग से मिली हार

By भाषा | Published: September 1, 2018 04:11 PM2018-09-01T16:11:07+5:302018-09-01T16:13:07+5:30

चार साल पहले इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में भी भारतीय महिला टीम ने सिल्वर जीता था।

asian games indian womens squash team settles for silver medal after losing in final against hong kong | एशियन गेम्स: विमेंस स्क्वैश टीम ने जीता सिल्वर मेडल, फाइनल में हांगकांग से मिली हार

स्क्वैश महिला टीम की फाइनल में हार

जकार्ता, 1 सितंबर: भारत की महिला स्क्वैश टीम ने इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है। भारतीय टीम को फाइनल में हांगकांग से 0-2 से हार मिली। भारत की ओर से जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल कार्तिक, सुनयना कुरुविला और तन्वी खन्ना चुनौती पेश कर रही थीं। 

सुनन्या कुरुविला और भारत की नंबर एक जोशना चिनप्पा को अपने एकल मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को हराया था। चार साल पहले इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में भी भारतीय महिला टीम ने सिल्वर जीता था। 

भारतीय स्क्वैश दल ने इस तरह से 18वें एशियाई खेलों में पांच पदक जीते जिनमें महिला टीम के रजत के अलावा पुरूष टीम का कांस्य तथा व्यक्तिगत स्पर्धाओं के तीन कांस्य पदक शामिल हैं। 

पहला एकल मैच दोनों टीमों की सबसे कमजोर खिलाड़ियों के बीच था। इसमें विश्व की 88वें नंबर की कुरूविला को 51वें नंबर की ताइजी लोक हो से 8-11, 6-11, 12-10, 3-11 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद चिनप्पा पर भारत का दारोमदार था लेकिन वह एनी से एकतरफा मुकाबले में 3-11, 9-11, 5-11 से हार गयी। 

इससे पहले पुरुष टीम को शनिवार को सेमीफाइनल में मलेशिया से हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था। मलेशिया ने पुरुष टीम को 2-0 से हराया था।

Web Title: asian games indian womens squash team settles for silver medal after losing in final against hong kong

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे