लाइव न्यूज़ :

Beyond The Clouds मूवी रिव्यूः एक साधारण सी कहानी पर माजिद मजीदी का असाधारण ट्रीटमेंट

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 19, 2018 7:54 AM

Beyond the clouds Movie Review in Hindi: 'चिल्ड्रेंस ऑफ हैवेन' जैसी फिल्में बनाने वाले ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी पर्दे पर कविता रचते हैं। उनके पास एक साधारण सी कहानी में भी असाधारण गहराई डालने की कला है।

Open in App

कास्टः ईशान खट्टर, मलविका मोहनन, गौतम घोष, तनिष्ठा चटर्जी, द्वानी राजेश।डायरेक्टरः माजिद मजीदीम्यूजिकः ए.आर. रहमानरेटिंगः 4/5

'बियॉन्ड द क्लाउड्स' फिल्म का पहला शॉट करीब 40 सेकेंड लंबा है। पहले शॉट से ही डॉयरेक्टर माजिद मजीदी आपको अपनी रचनात्मकता की गिरफ्त में लेने लगते हैं। अगले 119 मिनट आप मजीदी के उसी रचनालोक में घूमते रहते हो। फिल्म एक प्रतीकात्मक सीन से खत्म होती है जो बहुत कुछ अनकहा रखते हुए भी सबकुछ कह जाता है। 'चिल्ड्रेंस ऑफ हैवेन' जैसी फिल्में बनाने वाले मजीदी पर्दे पर कविता रचते हैं। उनके पास एक साधारण सी कहानी में भी असाधारण गहराई डालने की कला है। जब उन्होंने भारत में फिल्म बनाने की घोषणा की थी तो सभी के मन में एक सवाल आया कि क्या ये एक और 'स्लमडॉग मिलेनियर' साबित होगी? 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' का ट्रेलर देखकर ये आशंका और पुख्ता हुई। फिल्म देखने के बाद के एहसास को आपसे साझा करें उससे पहले इसकी कहानी जान लेते हैं।

कहानी

मुंबई में अलग-अलग रहने वाले भाई-बहन आमिर और तारा की कहानी है। एक दिन अचानक वो दोनों मिलते हैं और परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि बहन को जेल जाना पड़ता है। इसके बाद दोनों के अपने-अपने और समानांतर संघर्ष शुरू होते हैं। तमाम मुश्किलों को झेलते हुए उन दोनों को मिलती है उम्मीदों की एक धुंधली तस्वीर, जो बादलों के पार दिख रही है। माजिद मजीदी की पिछली फिल्मों की तरह ही बियॉन्ड द क्लाउड्स भी एक साधारण सी कहानी है। जैसे चिल्ड्रेंस ऑफ हैवेन में भाई-बहन की एक जोड़ी जूते की जद्दोजहद होती है। लेकिन मजीदी का ट्रीटमेंट इतना असाधारण था जिसने इस फिल्म को एकेडेमी अवार्ड के नॉमिनेट किया गया।

अभिनय

फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स ईशान खट्टर और मालविका मोहनन की यह डेब्यू हिंदी फिल्म है। इन दोनों कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है। ईशान खट्टर मुंबई के स्लम में रहने वाले आमिर का किरदार निभा रहे हैं। एक ऐसा लड़का जो महत्वाकांक्षी है लेकिन बेचैन भी, उसमें क्रूरता है और दया भी, उसमें बेचैनी है और गुस्सा भी। अपने कंफर्ट जोन को चुनौती देते हुए ईशान ने इन सभी शेड्स को शिद्दत से जिया है। आमिर की बहन तारा के किरदार में मालविका मोहनन हैं। फिल्म में इनकी आंखों से भी अभिनय किया है। इनके किरदार में मेलोड्रामा होने के बावजूद ये रियलिस्टिक लगी हैं। माजिद मजीदी का असली जादू आशा और तनीशा के किरदारों में झलकता है। इन दोनों को मासूमियत देखकर लगता है स्क्रीन ठहर जाए। इनकी एंट्री इंटरवल के बाद होती है और तभी फिल्म में एहसासों की असली गर्माहट भी आती है। तीन बार की नेशनल अवार्ड विनर जीवी शारदा ने हमेशा की तरह बेहतरीन किरदार निभाया है।

जेल के अंदर तारा को छोटू मिलता है। छोटू जब तीन महीने का था तब से उसकी माँ जेल में है। बीमारी के चलते छोटू की माँ जेल में मर जाती है। छोटू तारा से पूछता है माँ कहाँ गयी। तारा बोलती है, चाँद में बनाए एक खूबसूरत घर में। छोटू का अगला सवाल होता है, ये चाँद क्या होता है?

माजिद मजीदी से पहले भी विदेशी निर्देशकों ने इंडिया में आकर फिल्में बनाई हैं। लेकिन उसमें ज्यादातर का फोकस यहां के स्लम, गरीबी, करप्शन और व्यभिचार दिखाने पर ही रहा है। लेकिन ईरानी निर्देशक मजीद मजीदी ने इंडिया की असली नब्ज पकड़ी है। बियॉन्ड द क्लाउड्स एक ऐसी फिल्म है जिसमें घनघोर घृणा के पीछे भी दबा प्रेम होता है। जो संघर्षों में निखरकर चमक जाता है और पूरी फ़िल्म को अपने आगोश में ले लेता है।

Final verdict: 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' आपको एक उम्मीद के साथ छोड़ जाती है। माजिद मजीदी की यही खासियत भी है। नफरतों से घिरे समाज में ऐसी फिल्में बननी चाहिए। जरूर देखें!

यह भी जरूर पढ़ेंः

October Film Review: इन पांच बातों के लिए जरूर देखें 'ऑक्टोबर'

Box Office Collection: सोमवार को कम हुई 'ऑक्टोबर' की कमाई,जानें अब तक का कलेक्शन

Raid मूवी रिव्यूः सौरभ शुक्ला और रितेश शाह के कंधों पर सवार भारत की सबसे बड़ी 'रेड'

टॅग्स :फिल्म समीक्षामाजिद मजीदी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीYodha Review: कैसी है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा', मिले ⭐⭐⭐

बॉलीवुड चुस्कीMurder Mubarak Review: एक मर्डर और कई सवाल..., होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' में फंसे सितारे, फिल्म देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

बॉलीवुड चुस्कीYodha Movie Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' पर पत्नी कियारा आडवाणी ने लुटाया प्यार, फिल्म को लेकर दिया रिव्यू

बॉलीवुड चुस्कीCrakk Review: एक्शन के दीवानों के लिए फिल्म 'क्रैक', विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की भिड़ंत

बॉलीवुड चुस्कीBhakshak Movie Review: भूमि पेडनेकर की 'भक्षक' के कई सीन खड़े कर देंगे आपके रोंगटे, पढ़े क्राइम थ्रिलर मूवी का फुल रिव्यू

नई रिलीज़ अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीशादीशुदा हैं दिलजीत दोसांझ! अमेरिका में रहते हैं बेटा और पत्नी, सिंगर के दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड चुस्कीRamayana: 'एनिमल' के बाद रणबीर कपूर की फीस में हुआ इजाफा, रामायण में साई पल्लवी से 11 गुना ज्यादा ले रहे फीस; जानें अन्य टीम का हाल

बॉलीवुड चुस्कीJaya Bachchan Birthday Special: जब अमिताभ बच्चन को प्यार से 'लंबू जी' बुलाती थीं जया बच्चन, फिर इस वजह से छोड़ दी ये आदत

बॉलीवुड चुस्कीSwara Bhaskar Birthday: स्वरा के बर्थडे पर पति फहद अहमद ने लुटाया प्यार, कुछ इस तरह किया विश

बॉलीवुड चुस्कीPushpa 2 Teaser: हाथ में त्रिशूल पकड़े अल्लू अर्जुन का तांडव, देखें पुष्पा 2 का टीजर