लाइव न्यूज़ :

Sena vs Sena Case: उद्धव ठाकरे को लगा झटका! स्पीकर बोले- "शिंदे गुट ही असली शिवसेना..."

By अंजली चौहान | Published: January 10, 2024 5:58 PM

Sena vs Sena Case: महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शिंदे गुट के विधायकों द्वारा एक दूसरे को आयोग्य ठहराए जाने को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ने अपना फैसला सुना दिया है।

Open in App

Sena vs Sena Case:महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शिंदे गुट के विधायकों द्वारा एक-दूसरे को आयोग्य ठहराने की मांग करने वाली क्रॉस-याचिकाओं पर महत्वपूर्ण फैसला आ चुका है। यह फैसला महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सुनाया है। राहुल नार्वेकर ने कहा, "एकनाथ शिंदे को हटाने का अधिकार उद्धव को नहीं...", महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कहते हैं, "21 जून 2022 को जब प्रतिद्वंद्वी गुट उभरे तो शिंदे गुट ही असली शिवसेना राजनीतिक दल था।"

स्पीकर ने कहा कि शिवसेना के 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकता है क्योंकि यह भारत के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है। 

स्पीकर ने कहा कि ईसीआई के रिकॉर्ड में असली शिवसेना शिंदे गुट ही है, मैंने ईसीआई के रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है। विधानसभी स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि संशोधित संविधान पर दोनों पश्रों को पूरा भरोसा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को सही मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया और अपना फैसला सुनाया है। राहुल नार्वेकर ने कहा कि ईसीआई द्वारा प्रदान किया गया शिवसेना का संविधान यह निर्धारित करने के लिए शिवसेना का प्रासंगिक संविधान है कि कौन सा गुट वास्तविक राजनीतिक दल है।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का मानना ​​है, "दोनों पार्टियों (शिवसेना के दो गुटों) द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए संविधान पर कोई आम सहमति नहीं है। नेतृत्व संरचना पर दोनों पार्टियों के विचार अलग-अलग हैं। एकमात्र पहलू विधायक दल बहुमत है। मुझे विवाद से पहले मौजूद नेतृत्व संरचना को ध्यान में रखते हुए प्रासंगिक संविधान तय करना होगा..."

अयोग्यता याचिकाओं पर नार्वेकर का बहुप्रतीक्षित फैसला 18 महीने से अधिक समय बाद आया है जब शिवसेना को विभाजन का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ।

गौरतलब है कि फैसला आने से पहले एकनाथ शिंदे विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात को गलत बताते हुए उद्धव गुट ने इसका विरोध किया और गंभीर आरोप लगाए। यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "जज आरोपियों से मिलने जा रहे हैं, अगर संवैधानिक फैसला लिया गया तो 40 विधायक अयोग्य हो जाएंगे...सरकार उन लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है जो सत्ता में नहीं हैं।"

दरअसल, जून 2022 में शिवसेना में विभाजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय सुनाते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कड़ी टिप्पणियाँ कीं। हालाँकि, अदालत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने से संबंधित कार्यवाही में हस्तक्षेप करने से परहेज किया।

फैसले की मुख्य बातों में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अयोग्यता का मुद्दा कानून में स्थापित प्रक्रियाओं के अनुसार तय किया जाना चाहिए और स्पीकर संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत इसके लिए उपयुक्त प्राधिकारी है, जो दलबदल विरोधी कानून निर्धारित करता है।

यह उद्धव ठाकरे के लिए भी एक निराशा थी, क्योंकि अदालत ने कहा कि उनकी सरकार को बहाल नहीं किया जा सकता क्योंकि उन्होंने 2022 में राजनीतिक संकट के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था।

टॅग्स :Shiv Sena MLAMaharashtraशिव सेनाएकनाथ शिंदेBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिस, तृणमूल को 'टार्गेट' करके अखबारों में दिया था विज्ञापन

भारतVibhav Kumar Arrested: अरविंद केजरीवाल 'आप' का दल-बल लेकर आज पहुंचेंगे भाजपा दफ्तर, दी गिरफ्तार करने की चुनौती, जानिए पूरा मामला

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने कहा, अडानी-अंबानी से कांग्रेस को टेंपो में पैसा मिलता है, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं कि वो इसकी जांच कराएं", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रब्लॉग: कब तक जान के लिए खतरा बनते रहेंगे अवैध होर्डिंग?

महाराष्ट्रMumbai Rains: मुंबई में आई धूल भरी आंधी, अटल सेतु ब्रिज पर लोगों को दिखना हुआ कम, सामने आया वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024 Phase 3: 12 राज्य, 1351 उम्मीदवार और 93 सीट, जानें कौन-कौन प्रमुख प्रत्याशी

भारतMaharashtra Lok Sabha Polls 2024: महाराष्ट्र में तीसरे चरण की वोटिंग के तहत इन प्रमुख सीटों पर मतदान कल, जानें कैंडिडेट्स और मतदान का समय

महाराष्ट्रब्लॉग: जल पाने की मुश्किल में कल कैसे होगा?