लाइव न्यूज़ :

मध्यप्रदेशः फेक निकली शहडोल कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर की चैट

By राजेंद्र पाराशर | Updated: February 7, 2019 00:01 IST

विधानसभा चुनाव के बाद कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के बीच भाजपा को जिताने की एक चैट वायरल हुई थी. इस बातचीत में कलेक्टर अपनी डिप्टी कलेक्टर से चुनाव को लेकर बात कर रही थी और कांग्रेस को हराने और भाजपा की सरकार बनने पर डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम का चार्ज मिलने की बात कर रही थी.

Open in App

मध्यप्रदेश के शहडोल की कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी की सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट फेक निकली है. जांच में यह बात सामने आई कि यह चैट स्पाय वेयर के जरिए वायरल की गई थी. डिप्टी कलेक्टर का फोन हैक कर ऐसा किया गया था, उनके फोन से किसी तरह की चैट नहीं हुई थी.

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान शहडोल की कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी के बीच मोबाइल पर हुई चैट के वायरल होने के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया था. इस मामले में जांच के बाद यह बात साफ हो गई कि यह चैट फेक थी. इस चैट के वायरल होने के बाद डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत कर जांच करने की बात कही थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद जांच में सामने आया है कि चैट फेक थी. जांच में पता चला कि इस चैट को मोबाइल फोन स्पाय वेयर के जरिए अंजाम दिया गया. स्पाय वेयर के जरिए तिवारी का फोन हैक कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दूसरे फोन पर साझा की गई.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के बीच भाजपा को जिताने की एक चैट वायरल हुई थी. इस बातचीत में कलेक्टर अपनी डिप्टी कलेक्टर से चुनाव को लेकर बात कर रही थी और कांग्रेस को हराने और भाजपा की सरकार बनने पर डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम का चार्ज मिलने की बात कर रही थी.

चैट जो वायरल हुई थी

* डिप्टी कलेक्टर: मैम दो सेक्टर में सिचुएशन कंट्रोल है, बट जैतपुर की नहीं हो पा रही है. कांग्रेस लीड बना रही है एंड उमा धुर्वे के समर्थक काफी हैं.

* कलेक्टर: मुझे कांग्रेस क्लीन स्वीप चाहिए. मैं आरओ डेहरिया को फोन कर देती हूं. पूजा तुम्हे एसडीएम का चार्ज लेना है तो जैतपुर में बीजेपी को विन कराओ.

* डिप्टी कलेक्टर: ओके मैम मैं मैनेज करती हूं, बट कोई इंक्वायरी तो नहीं होगी.

* कलेक्टर: मैं हूं मेहनत कर रही हो तो बीजेपी गवर्नमेंट बनते ही तुम्हे एसडीएम का चार्ज मिलेगा.

4 एनसीपी ने कुत्तों के गले में डाली मोदी-शाह की तख्तियां

भोपाल। 6 फरवरी। लोस सेवा

मध्यप्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आज प्रदर्शन कर सीबीआई पर मोदी सरकार के पालतू कुत्ते की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन में आठ से दस कुत्तों को भी शामिल किया गया था.

राजधानी में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू भटनागर के नेतृत्व में रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कुत्तों को शामिल कर उनके गले में मोदी-शाह की तख्तियां बांधी गई. राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू भटनागर ने यहां पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे का तोता कहा था, लेकिन अब सीबीआई मोदी सरकार के कुत्ते की तरह व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी और शाह जिससे उनकी पटरी नहीं बैठ रही है, उस पर उसे छू कर रहे है. यह संवैधानिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ है. भटनागर ने कहा कि मोदी साढ़े चार साल से चुप बैठे थे, लेकिन जैसे ही बसपा, सपा,तृणमूल कांग्रेस भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए उनके खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई तेज कर दी और लोकसभा चुनाव के एनवक्त पहले यह डराने-धमकाने की कार्रवाई है.

टॅग्स :मध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

कारोबारसागर से दमोह 76 किमी फोरलेन मार्ग, 2059 करोड़ रुपये, दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति 

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव